डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। पीएम श्री मध्य विद्यालय शिवगंज के छात्र छात्राओं के द्वारा पोषण जागरूकता हेतु साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने किया ।विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती मीना देवी के द्वारा पोषण जागरूकता साइकिल रैली को हरी झंडी देकर विदा करने का कार्य किया गया। रैली विद्यालय के पोषक क्षेत्र शिवगंज, बाल गोविंद बीघा, महावीर बीघा, शहर के हृदय स्थल कर्पूरी चौक तथा अनुमंडल कार्यालय होते हुए विद्यालय पहुंचा। विद्यालय छात्रों के द्वारा रैली में सही पोषण देश रोशन, कुपोषण को जड़ से मिटाना है सुपोषण की लहर चलना है ,स्वास्थ्य को दे पहला स्थान तभी होगा बीमारियों का निदान ,जैसे नारे से पोषण जागरूकता लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया। इस कार्य में बाल संसद के सदस्य अमन कुमार मृत्युंजय कुमार संजय कुमार पृथ्वी कुमार संजू कुमारी वर्षा कुमारी संजय कुमार अंतर कुमारी बबली कुमारी नंदिनी अमृता निधि सिमरन छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का कार्य किया। मौके पर विद्यालय के विज्ञान शिक्षक श्री सतीश कुमार, शिक्षक प्रेमचंद प्रसाद तनवीर अख्तर ने रैली में बच्चों को सहयोग देने का कार्य किया।