नौहट्टा संवाददाता। स्थानीय डीग्री काॅलेज मे शुक्रवार को बिहार सरकार के सात निश्चय योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य संजय कुमार त्रिपाठी के देख रेख मे किया गया। कार्यशाला मे स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी गयी तथा जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र सासाराम के प्रतिनिधि इंद्रा चक्रवर्ती ने छात्र छात्राओं को योजना के संदर्भ मे विशेष जानकारी दी। कुछ प्रश्न पुछकर तथा उसकी जानकारी देकर छात्रों का उत्साह बढाया। मौके पर डाक्टर जुली सिंह, अभय कुमार सिंह, रविशंकर कुमार, विजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, राम किशोर, अभय कुमार, बबलू पासवान, अशोक कुमार आदि थे।