डिजिटल टीम, फरीदाबाद। इंजीनियर्स डे के अवसर पर डीएमआर ग्रुप ने फरीदाबाद स्थित एक निजी होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। संयुक्त रुप से आगत अतिथियों श्री एस.सी. मित्तल, श्री वी.के. कंजालिया, श्री शरद कुमार, श्री साधेव खटुआ, श्री पवन कुमार गुप्ता और श्री के.के. सिंह ने औपचारिक तौर पर कार्यक्रम को शुरू किया। अध्यक्षता कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एस.सी. मित्तल ने की। इस मौके पर सीबीआईपी के अध्यक्ष औऱ प्रबंध निदेशक श्री वी.के. कंजालिया ने राष्ट्र हित में भारत के इंजीनियर के कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देश के विकास में इनका सबसे अहम योगदान रहा है। इस आयोजन में इंजीनियरिंग क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और तकनीकी उत्कृष्टता को प्रमोट करने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम में अन्य प्रमुख वक्ता पटेल इंजीनियरिंग के कार्यकारी उपाध्यक्ष शरद कुमार, ओएचपीसी के पूर्व प्रबंध निदेशक साधेव खटुआ, एनबीसीसी के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पवन कुमार गुप्ता, केके सिंह, वीके कंजालिया ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन डीएमआर ग्रुप के डायरेक्टर श्री बी.पी. राव ने किया।