डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिला अंतर्गत तिलौथू प्रखंड के चंदनपुरा गांव में इंडोरामा केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड ने एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान अतिथि एग्रोनॉमी हेड सत्य प्रकाश ने उचित उर्वरक के साथ माइक्रोन्यूट्रिएंस का भी फसल में उपयोग करने के विषय पर विस्तार से चर्चा की। किसानों को इसका लाभ बताया। कार्यक्रम के दौरान एमडीएम पीके सिंह ने बताया कि फ़र्टिलाइज़र के साथ-साथ जिंक, पोटाश, सल्फर आदि का भी समय-समय पर उपयोग करना चाहिए। जिससे मिट्टी का संतुलन बना रहे एवं फसल की गुणवत्ता में कोई कमी ना रहे।
इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक एनबी सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहेल अहमद ने की। जबकि मंच संचालन एसवीएम रिटेलर अजय ओझा ने किया।