भभुआ (कैमूर) जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरवा नदी वैना घाट के पास से एक महिंद्रा ट्रैक्टर करीब 50 सीएफटी अवैध बालू खनन के पश्चात लोड कर भाग रहे, को जप्त किया गया, वही पहचान कर नौ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। संदर्भ में जानकारी देते थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि दिनांक 24.9.2024 को कुदरा थाना एवं खनन पदाधिकारी कैमूर के द्वारा संयुक्त रूप से अवैध, बालू खनन के विरुद्ध छापेमारी किया गया। जिसमें कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वैना घाट के पास से एक महिंद्रा ट्रैक्टर पर करीब 50 सी एफ टी अवैध बालू खनन के पश्चात लोड कर भागते हुए पकड़ा गया, मौके से चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। स्थल पर अवैध बालू उत्खनन करने वाले कुल 9 व्यक्ति भी भागने में सफल रहे। जिनकी पहचान कर लिया गया है, भागने वाले व्यक्तियों के द्वारा उक्त घाट के पास कुल 1300 सी एफ टी बालू अवैध रूप से भंडारण किया गया है,जो बरामद हुआ। जिस संबंध में उपरोक्त संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कुदरा थाना कांड संख्या 344/24 दिनांक 24. 9. 2024 धारा 303(2) / 317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं 56(1)(2) बिहार खनिज, रियायत, अवैध खनन और भंडारण के रोकथाम नियम 2019 दर्ज किया गया। अग्रिम कार्यवाही जारी है।