प्रीतम कुमार, सासाराम। आयुष मेडिकल एसोसिएशन बिहार स्टेट कॉन्सिल के निर्देशन में एक दिवसीय आयुष चिन्तन शिविर एवम् जिला कार्यकारणी का विधिवत गठन किया गया। उदघाटन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.बीरेंद्र नाथ मौर्य, संरक्षक डॉ प्रियरंजन किशोर सिंह, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ.जीतेंद्र नाथ मौर्य, डॉ भुवनेश्वर सिंह, निर्वतमान आयुष उप निदेशक झारखण्ड सरकार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया।संचालन एवम् स्वागत डॉ. गुप्तेश्वर सिंह,जिला अध्यक्ष ने किया।प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बीरेंद्र नाथ मौर्य ने कहा की अब आयुष चिकित्सकों का विकास बिहार में होने लगा है,लगातार प्रयास के बाद एलोपैथिक डॉक्टर्स के बराबर आयुष डॉक्टर्स का भी वेतनमान कर दिया गया है।अभी हाल ही में 3270 स्थाई आयुष डॉक्टर्स की बहाली हुई है और आगे भी मेडिकल ऑफिसर की बहाली होती रहेगी, जरूरत है एकजुट रहने की। प्रदेश संरक्षक डॉ.प्रियरंजन सिंह ने कहा की आयुष के विकास के लिए मैं तन-मन- धन से संकल्पित हूं।राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ जीतेंद्र नाथ मौर्य ने कहा की आयुष के संरक्षण व संवर्धन और उनके अधिकारों के प्राप्ति के लिए याजीवन आंदोलन करता रहूंगा।