डिजिटल टीम, नई दिल्ली। केबी न्यूज और ऑरो मीरा मीडिया ने राजधानी दिल्ली के कॉन्सटिट्यूशन क्लब में सोमवार को भोजपुरी मगही समागम का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा,उद्घाटनकर्ता बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, विशिष्ट अतिथि गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति (जीएसडीएस) के निदेशक ज्वाला प्रसाद, भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ आलोक कुमार मिश्रा, भोजपुरी संगम के संपादक अजीत सिंह, एम्बिशन लॉ संस्थान के निदेशक आलोक रंजन मौजूद थे। अतिथियों ने भोजपुरी मगही भाषा के महत्व और प्रासंगिकता पर अपनी बात रखी। मौके पर भोजपुरी मगही भाषी क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। उदय नारायण सिंह जी की टीम ने सृष्टि सांडिल्य के अद्भूत मंचीय प्रदर्शन ने लोगों को आकर्षित किया। लोक गायक रामेश्वर गोप के गीतों ने भोजपुरी के मांटी की सुगंध से लोगों को जोड़ने का प्रयास किया। मौके पर एक विशेष स्मारिका का विमोचन हुआ।
कार्यक्रम में अपना विशेष सहयोग देने वाली इफ्को, मैथिली भोजपुरी अकादमी, अल सरताज और मीडिया पार्टनर मीडिया स्कैन नामक संस्थान रही। इस दौरान पत्रकार अमिताभ भूषण सहित अन्य वक्ताओं ने डिजिटल युग में भाषायी पत्रकारिता विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी संगम के संपादक अजीत सिंह को वीर कुंवर सिंह कर्मयोगी पुरस्कार, फिल्म प्रोड्यूसर और अभिनेता श्री राम शर्मा (एनआरआई) को भिखारी ठाकुर स्मृति सम्मान, बोधगया नगर परिषद की चेयरमैन ललिता देवी को दशरथ मांझी स्मृति पुरस्कार, पत्रकार रामजी मिश्र मनोहर की स्मृति में ब्रजेश पाठक, शिक्षाविद् पंडित राजेंद्र प्रसाद मिश्र की स्मृति में संजय कुमार, शिक्षाविद् विशेष सम्मान आलोक कुमार रंजन, देवन कुमार मिश्र स्मृति सम्मान डॉ अमरनाथ पाठक, लीडरशीप अवार्ड़ अल सरताज के सैयद अहसान अख्तर, भोजपुरी कला रत्न पुरस्कार डॉ राणा अवधूत कुमार सहित अन्य को सम्मानित किया गया।
अध्यक्षता केबी न्यूज के संपादक गोविंदा मिश्रा और मंच संचालन पत्रकार राणा अवधूत कुमार ने किया। मौके पर बिहार के वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानवर्धन मिश्र, उपेंद्र मिश्र, मदन कुमार, डॉ निर्मल कुशवाहा, संतोष कुमार, प्रशांत त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद थे।