डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के खराड़ी में स्थित शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज में 5 अक्तूबर (शनिवार) को विज्ञान मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले भर के 15 साल से 29 साल के युवा भाग लेंगे। कार्यक्रम का आयोजन बिहार के कला संस्कृति और युवा विभाग, जिला प्रशासन और नेहरु युवा केंद्र संयुक्त रुप से कर रहा है। निर्णायक मंडल बेहतर प्रोजेक्ट को पुरस्कृत करेगी। इस संबंध में नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि यह सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बेहतर विज्ञान प्रोजेक्ट के माध्यम से दिखा सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए नोडल अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। विज्ञान मेला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को सुबह 10 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर पंजीकरण कराना होगा।