डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। शहर के राजपूतान मुहल्ला निवासी अंकित की हत्या की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जेल सजा दिलाने की मांग इस कांड के आरोपित राजा कुमार के पिता राजेश कुमार ने डी आईजी और एसपी से किया हैं। राजेश कुमार सिंह ने कहा है कि उनके पुत्र राजा को किसी ने 2 सितंबर की रात फोन कर बताया कि विद्युत खंभे में अंकित ने टक्कर मार दिया है ।वह बुरी तरह घायल हो गया है । उनका पुत्र डी आर एल आर कॉलोनी के पास पहुंचा तो अंकित को वहा पड़ा देखा । अंकित को वह तत्काल अस्पताल इलाज को ले गया जहां उसकी मौत हो गई । पीडोसी होने के कारण उनका पुत्र मृतक अंकित को अपने भाई को तरह प्रेम करता था ।अगर वह अंकित की हत्या करता तो उसे बचाने के लिए इलाज को अस्पताल क्यों ले जाता। उन्होंने इस मामले की जांच करने और निर्दोष पुत्र को न्याय देने की गुहार लगाया है ।