डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)।माता-पिता में अपने बच्चों का परिणाम जानने के लिए उत्साह देखा गया। स्थानीय पीएम श्री मध्य विद्यालय शिवगंज डेहरी में विभागीय निर्देशानुसार माता-पिता अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि पीटीएम में आए माता-पिता का स्वागत रंगोली बनाकर एवं अल्पाहार के साथ किया गया ।अर्धवार्षिक मूल्यांकन 2024 का अपने पुत्र पुत्री का परिणाम जानने के लिए माता-पिता एवं अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया साथ ही इनके द्वारा विद्यालय के व्यवस्था की प्रशंसा की गई। प्रधानाध्यापक ने बताया कि सभी कक्षाओं में वर्ग शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं की आकर्षक सूची बनाकर प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में बाल संसद एवं मीना मंच के छात्र-छात्रा संजय कुमार अमन कुमार पृथ्वी कुमार मृत्युंजय कुमार बबली कुमारी अंतरा कुमारी अंशु कुमारी रानी कुमारी अर्चना कुमारी झीस कुमार पासवान प्रेम सागर दुर्गा कुमारी नंदनी कुमारी के द्वारा सहयोग किया गया। संगोष्ठी में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका चंचल द्विवेदी नरेश प्रसाद प्रेमचंद प्रसाद श्रीमती चिंतामणि कुमारी नसरीन मोनू गुप्ता तनवीर अख्तर बिभा रानी उपस्थित थी।