संवाददाता, पटना सिटी। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, पटना सिटी शाखा और मारवाड़ी सेवा समिति, पटना सिटी के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने महाराजा अग्रसेन के जीवन को भारतीय समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज में न्याय, समानता, और करुणा की भावना को प्रबल किया और समाज को एक नई दिशा दी। उनका संदेश और सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस समय थे। उन्होंने महाराजा अग्रसेन के सामाजिक और धार्मिक सुधारों को भी महत्वपूर्ण बताया, जिनसे समाज को एक नई दिशा मिली। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने हमेशा समाज सेवा और सद्भावना को प्राथमिकता दी।
समारोह के मुख्य अतिथि, बिहार विधान परिषद के सदस्य ललन सराफ ने भी महाराजा अग्रसेन के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज ने जहां भी अपनी उपस्थिति दर्ज की, वहां अपनी छाप छोड़ी। चाहे धर्मशालाओं का निर्माण हो, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल या पनशाला का निर्माण, समाज ने हमेशा अपने कर्मों से समाज सेवा की मिसाल पेश की है। विशिष्ट अतिथि, आध्यात्मिक सत्संग समिति के अध्यक्ष कमल नोपानी ने भी अपने विचार साझा किए और महाराजा अग्रसेन के समाज सेवा और नैतिकता के आदर्शों की प्रशंसा की।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और महाराजा अग्रसेन की तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके हुआ। साथ ही मसाल जलाकर और गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाज के 10 विभूतियों को समाज सेवा रत्न से सम्मानित किया गया। इनमें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. उद्वेत कृष्ण, संतोष सराफ, प्रभु दयाल भरतिया, नारायण प्रकाश शाह, विजय किशोरपुरिया, प्रभात भरतिया, अजय गोयनका, राजेश कमलिया, राजेश चौधरी, और रंजन मेड़तिया शामिल थे। इन्हें प्रतीक चिन्ह, दुशाला, और राजस्थानी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता सम्मेलन के अध्यक्ष शिवप्रसाद मोदी ने की, जबकि मंच संचालन समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने किया। इस अवसर पर स्वर्गीय कलावती देवी की स्मृति में उनके पुत्र अजय गोयनका द्वारा श्री अग्रसेन रसोई के माध्यम से 2000 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आगंतुक अतिथियों का स्वागत संयोजक कन्हैयालाल डोकानियां और सचिव राजकुमार गोयनका ने किया। इस कार्यक्रम में पूर्व महापौर संतोष मेहता, डॉ. त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, नवीन रस्तोगी, ईश्वर लाल अग्रवाल, शशि शेखर रस्तोगी, और डॉ. अजय प्रकाश भी उपस्थित थे। समारोह को सफल बनाने में सहसंयोजक सुभाष पोद्दार, अशोक बंका, राजेश देवड़ा, मनोज खेतान, नितेश मोदी, पप्पू मोदी, राजेश कानोड़िया, और महावीर मोदी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।