डिजिटल टीम,डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रेलवे सुरक्षा बल की निरीक्षकों ने एक महिला के कीमती सामान को सौंपा। इस संबंध में स्थानीय प्रभारी रामविलास राम ने बताया कि दुन एक्सप्रेस के जी3 कोच में बैग, कैरी बैग और एक लेडीज हैंड पर्स टीटीई ने सौंपा था। जिसमें नकद, सोने और चांदी की ज्वेलरी, मोबाइल फोन और अन्य सामान थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद बैग के स्वामी स्थानीय पोस्ट पर पहुंचे। सामान की पहचान करने के बाद उन्हें यह सौंपा गया।