अनिमेष पाठक, नौहट्टा (रोहतास)। नौहट्टा औऱ रोहतास प्रखंड क्षेत्र के पूजा पंडालों में बुधवार को प्रतिमाओं के पट खुलते ही श्रद्धालु पहुंचने लगे है। और पंडालों की रौनक बढ़ गई है। बताया गया की सप्तमी तिथि के दिन क्षेत्र के पूजा पंडालों में स्थापित पूजा पंडालों में विभिन्न आचार्यों के द्वारा मंत्रोचार के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवम पट खोल गया , वही पट खुलते ही श्रद्धालु जय घोष करने लगे। बताया गया की कुछ जगहों पर देर शाम तक भी पट खुलने की प्रक्रिया किया जायेगा। वही बताया गया की बुधवार की सुबह से ही पंडालों में निमंत्रित श्रीफल लाए साथ ही नगर क्षेत्र के सभी मंदिरों में घूम कर देवी देवताओं की पूजा पाठ किया।