इमामगंज। नगर पंचायत अंतर्गत रानीगंज में रावण वध के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी। इस दौरान ड्रोन एवं विभिन्न कैमरों से मेला की निगरानी की जाएगी। वहीं दशहरा पर्व के अवसर पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार, प्रखंड बीडीओ संजय कुमार, सीओ सुनीता कुमारी, थाना अध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने रानीगंज, बिश्रामपुर, पकरी-गुरिया सहित अन्य रावण दहन स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रावण दहन स्थल और रूट चार्ट का निरीक्षण किया।
इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि रावण के पुतले की ऊँचाई मानक से अधिक न हो, पुतले में तीव्र आतिशबाजी न लगाई जाए, स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो, पार्किंग की उचित व्यवस्था और जनता के आने-जाने के लिए सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, दमकल विभाग को निर्देश दिए गए कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अग्निशमन यंत्र और गाड़ी के साथ आयोजन स्थल पर तैनात रहें। सभी स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों की तैनात रहेंगे।
4.30 से पांच के बीच रावण दहन कार्यक्रम शुरु कर दें। पुख्ता बैरिकेडिंग का इंतजाम रखें। वहीं अधिकारियों को निर्देश दिया गया सभी प्रवेश व निकास द्वार पर प्रशासनिक व्यवस्था सही रहनी चाहिए। रावण वध के बाद तुरंत ही मैदान से निकलने की होड़ रहती है। इसपर विशेष ध्यान रखना होगा। इसके साथी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया गया है। वहीं इस दौरान बीडीओ संजय कुमार ने क्षेत्र वासियों को दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आप लोग इस पर्व को शांतिपूर्वक आपसी भाई-चारे के साथ इस पर्व को मनाने की अपील किया।
इस मौके पर एसडीपीओ अमित कुमार, बीडीओ संजय कुमार, सीओ सुनीता कुमारी, इमामगंज थाना अध्यक्ष अमित कुमार, एसआई प्रदीप कुमार, खुशबू कुमारी, मुख्य पार्षद पति धीरज पासवान, उप मुख्य पार्षद पति उपेंद्र रजक, सुरेश गुप्ता, मो. शारीरिक, मुखिया श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता, पंकज गुप्ता, दिलबहार कुमार, मनोज कुमार तिवारी, राकेश कुमार तैलिक, संतोष सौंणडीक, रवि सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।