जहानाबाद। एक तरफ जहां पुरा शहर दुर्गा पूजा के उमंग में डूबा है वहीं जिले में दोहरे हत्याकांड की वारदात लोगों के सामने आई है। महानवमी के दिन एक साथ दो तांत्रिक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। इस दोहरे हत्याकांड की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र अंतर्गत दरधा नदी के किनारे स्थित एनवा गांव के बधार की है। बताया जाता है कि दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है तथा इस बीच पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। काको थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दोनों मृतक की पहचान कर ली गई है। दोनों पेशे से तांत्रिक थे और झाड़-फूंक का काम किया करते थे। जिसमें से एक व्यक्ति की पहचान जहानाबाद के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अफजलपुर निवासी काशी चंद्रवंशी तथा दूसरे व्यक्ति की पहचान पटना के मसौढ़ी निवासी रामबली यादव के रूप में हुई है।
दोनों तांत्रिकों की हत्या किसने और क्यों किया। इसका खुलासा होना अभी बाकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों तांत्रिकों की गोली मारकर हत्या की गयी है तथा शव को ऐनमा गांव के बधार में फेंका गया था। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की तहकिकात में जुट गई है।