
बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर एक ट्रेन से रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। छपरा कचहरी रेलवे सुरक्षा बल सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के मऊ से चलकर प्रतिदिन छपरा कचहरी आने वाली ट्रेन संख्या 05114 के प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान ट्रेन के डब्बे में चढ़कर उसकी जांच शुरू कर दिया।जिसे देखकर तीन संदिग्ध भागने लगे। जिन्हें पकड़ कर जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उक्त डब्बे से लगभग 50 हजार रुपए से अधिक मूल्य का विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा गांव निवासी विकास कुमार, मांझी थाना क्षेत्र निवासी अनूप कुमार तथा नगरा थाना क्षेत्र निवासी विवेक कुमार को गिरफ्तार कर उत्पाद एवं मघ निषेध की धारा 30(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।
