रोहतास। रोहतास थाना क्षेत्र के मझिगवां में बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक की मौत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है । घटना के बारे बताया गया की रोहतास थाना क्षेत्र के मझिगावां में साइकल चला रहे एक बच्चे को बचाने के क्रम में नौहट्टा तरफ से आ रही एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें टेम्पू में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा आधा दर्जन लोग घायल है । मृतक की पहचान रामलखन चंद्रवंशी उम्र 55 वर्ष पिता स्वर्गीय चंद्रिका चंद्रवंशी के रूप की गई। वही घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय थाना को सूचना देते हुए घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहतास भेज दिया। जहां घायल में बादल कुमार 11 पिता विजय चंद्रवाशी सुमन कुमार 8 वर्ष पिता रबिंद्र चौधरी, गुड़िया कुमारी 10 वर्ष रबिंद्र चौधरी, पुनिया देवी पति रविंद्र चौधरी, अनिता कुमारी 19 पिता उदय बैठा, सविता देवी 46 वर्ष पति विजय चंद्रवशी, सभी तिउरा निवासी तथा नौहट्टा राजेंद्र महतो तथा उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल है। वही ग्रामीणों ने शव को मुख्य सड़क पर रख परिजनों व पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।