नौहट्टा संवाददाता। थाना क्षेत्र के के टीपा गांव मे सोमवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस मे डीजे बजाने व हथियार लहराने का एफआईआर बीडीओ प्रियांशु बसु ने बुधवार की शाम मे दर्ज कराया है। बीडीओ ने बताया कि लाइसेंस के विपरीत कार्य किया गया है। जुलूस मे लाठी तलवार फरसा लहराया गया तथा डीजे का प्रयोग किया गया है। मामले मे पूजा कमेटी के अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह व काजल डीजे साउंड के मालिक उदय प्रजापति को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष कलामुद्दीन ने बताया कि मामले मे कार्रवाई की जा रही है।