
* ईसीआरकेयू की पहल पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
बिक्रमगंज (रोहतास) पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के सासाराम-आरा सेक्शन के इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत सैकड़ो ट्रैकमेनटेनरों के उज्जवल भविष्य व पदोन्नति के लिए उनके स्वीकृत पद में इजाफा के दिशा में सार्थक प्रयास सहित पानी, बिजली, आवास मरम्मत जैसे बुनियादी सुविधाओं को भी प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा। उक्त बातें मान्यताप्राप्त एक मात्र रेल संगठन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के डेहरीऑन सोन शाखा संग हुई अनौपचारिक बैठक में सहायक मंडल अभियंता, पूर्व मध्य रेल, बिक्रमगंज भरत सिंह ने कही।
बैठक की जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के उपाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने बताया किसासाराम-आरा सेक्शन के रेलकर्मीयों की सबसे बड़ी समस्या उनकी स्ट्रैंथ क्षमता का कम होना है। जिसके कारण स्वीकृत पद से ज्यादा कार्यरत रेलकर्मीयों की पदोन्नती बाधित हो रही है। लेकिन यूनियन स्वीकृत पद में इजाफा के लिए रेल प्रशासन पर लगातार दबाव बना रही है।डीआरएम से लेकर महाप्रबंधक तक इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। साथी ही अभियंत्रण विभाग की पदोन्नती अनुभाग स्तर पर न करके मंडल स्तर पर करने की कवायद होगी। ताकि किसी भी कर्मचारी की पदोन्नति लॉस न हो।बैठक में 2012 के रेलकर्मी को एमएसीपी का लाभ देने,पानी की किल्लत,टेलिकॉम एण्ड सिग्नल कर्मचारीयों के लिए कार्यालय सहित विभिन्न समस्याओ को रेखांकित कर समाधान का प्रयास किया गया।
वहीं मेडिकल विभाग ने यूनियन की पहल पर सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी ,पूमरे डेहरी डॉ हरदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में रेलकर्मीयों के स्वास्थ्य जांच हेतू स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन कर बड़ी संख्या में रेलकर्मीयों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें मेडिकल सलाह व दवा दी। इस अवसर पर ईसीआरकेयू के सचिव एसपी सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर सरोज कुमार, कुंदन कुमार, इशान दीक्षित, कमलेश मीणा, स्टेशन अधीक्षक रवींद्र प्रसाद, ई. रणधीर कुमार हेल्थ निरीक्षक अविनाश कुमार, कार्यालय अधीक्षक बबलू कुमार, ईसीआरकेयू नेता विजय बहादुर, धर्मेंद्र कुमार, कमेन्द्र कुशवाहा,राम निवास पाल, अरूण बिहारी पंकज, रिमा देवी, हीरालाल आदि सहित कई अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे।