
करगहर (रोहतास) स्थानीय हाईस्कूल करगहर में चहक कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक तथा नामित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें ट्रेनर राकेश कुमार मध्य विद्यालय खनेठी, ट्रेनर प्रभास कुमार गुप्ता एवं मेंटर धीरेंद्र कुमार पाल तथा साथ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के मौजूदगी मे चहक कार्यक्रम के तहत 19 प्रधानाध्यापक, 19 प्रधान शिक्षक व वर्ग प्रथम में पढ़ाने वाले नामित शिक्षकों को ट्रेनिंग दिया गया। चहक कार्यक्रम के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि चहक कार्यक्रम मे वैसे बच्चे जो स्कूल आने से भागते हैं, अपने मन से विद्यालय नहीं आते हैं, उनके गार्जियन विद्यालय में बच्चे को लाते हैं और यदि आते भी हैं तो डरे सहमे सा रहते हैं। इसलिए कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को स्कूल आने के लिए, विद्यालय में पढ़ने के लिए, खुशी पूर्वक पठन-पाठन करने के लिए किसी प्रकार का बच्चों में डर पैदा ना हो, बच्चा हंसी खुशी विद्यालय आए मन लगाकर पढ़ाई करें। जिससे उसका भविष्य, उज्जवल हो इसीलिए ट्रेनिंग का कार्यक्रम के द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।