
संवाददाता, डेहरी. आज हिमान्शु फाउंडेशन व बाबा वीर कुंवर कमिटी के तरफ से एक शोक सभा का किया गया। कमिटी के संजोयक विकाश उर्फ छोटू यादव के पिता शिवप्रसाद सिंह का निधन हृदयगति रुक जाने के कारण हो गया. वही दूसरी तरफ कमिटी के तकनीकी सलाहकार इंद्र कुमार बाघा जी के पिताजी रामनाथ जी का निधन हो गया था, कमिटी के इन दो महत्वपूर्ण लोगो के याद में और उनकी आत्मा के शांति के लिए सदस्यों ने टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष डॉ ओ पी आनन्द की अध्यक्षता में शोक सभा रखी और उन दो महान आत्माओं को याद करते हुए श्रधांजलि अर्पित किए तथा 2 मिनट का मौन रखा गया।
मौके पर हिमांशु फाउंडेशन के अध्यक्ष अधिवक्ता रवि शेखर ने कहा कि हम अपने सदस्यों के दुःख को नही दूर कर सकते पर उनके इस दुःखमय क्षण में उनका साथ देकर उनकी तकलीफ जरूर कम कर सकते हैं। शोक सभा मे कमिटी के महासचिव प्रो रणधीर सिन्हा, सह संजोयक सोनू पांडेय, प्रवक्ता आकाश, सुनील शरद, कुन्दन खान, रूपेश जी,आर के सिंह, धनजी यादव, उपेन्द्र, पिंकू, आकाश गुप्ता, शिबू यादव, चंदन सिंह, रवि विश्वकर्मा, सोनू, मो. अली, क्रांति, विक्की, राज बाबू, केडी, प्रिंस,मुन्ना, डब्लू इत्यादि लोग उपस्थित थें।