
शिवसागर (रोहतास) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान/स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)फेज – 2 के तहत शनिवार को शिवसागर प्रखंड के पताढ़ी पंचायत के मनरेगा भवन के पास प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा शिवसागर के द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वाह्न 11:30 बजे किया गया।इस अवसर पर अंचलाधिकारी महोदय जितेंद्र कुमार शिवसागर भी उपस्थित रहे। ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन (एस एल डब्लू एम) के सफल क्रियान्वयन हेतु जरूरी बातों के बारे में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि सरकार की यह अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के प्रथम चरण में बड़ी संख्या में शौचालय का निर्माण करवाया गया ताकि “खुले में शौच” की प्रथा से गांवों को मुक्त किया जाय।अब योजना के दूसरे चरण फेज–2 में गांवों को निर्धारित समय के अंदर सम्पूर्ण स्वच्छ(ओडीएफ+)घोषित किया जाना है।डोर टू डोर कचरे का संग्रहण, परिवहन और उसका उपचार करके ग्राम पंचायतों को स्वच्छ, सुंदर और निर्मल बनाया जाना है।घरों से निकलने वाले गीले, सूखे अपशिष्ट का सही निपटान कर जैविक खाद का निर्माण किया जाना है। हरा डब्बे में गीला कचरा तथा नीले डब्बे में सूखा कचरा रखना है।
समारोह के अंत में ई रिक्शा एवं पैडल रिक्शा को घर घर से कचरा संग्रहण करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर पताढ़ी पंचायत के मुखिया जी, मोहम्मद असफाक प्रखंड समन्वयक शिवसागर, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, तकनीकी सहायक, लेखापाल, कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, सभी वार्ड सदस्य, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी सहित आम लोगों की उपस्थिति भारी संख्या में रही।