
नौहट्टा (रोहतास) ।इन्द्रपुरी जलाशय टू का राज्य के जलसंसाधन विभाग के अभियंताओं के टीम के द्वारा बिहार झारखण्ड व यूपी में पड़ने वाले डूब क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। अभियंताओं का दल राज्य आपदा मोचन बल के स्टीमर से और एक दिन सड़क मार्ग से तीनों राज्यों का दौरा किया तथा एक दिन सडक मार्ग से निरीक्षण किया। अभियंताओं के दल में अधीक्षण अभियंता पीपी सेल जियाउर रहमान कार्यपालक अभियंता अजय शर्मा वरीय अभियन्ता बीके शर्मा जेयोलॉजी डिपार्टमेंट बिहार सरकार कार्यपालक अभियंता इन्द्रपुरी बराज रविन्द्र चौधरी कनीय अभियन्ता मनीष कुमार व किशोरी महतो शामिल थे । टीम द्वारा बिहार झारखण्ड व उतर प्रदेश के डूब क्षेत्र में पड़ने वाले गाँवो का गहन स्थलीय निरीक्षण सड़क व सोन नदी के जलमार्ग से किया गया ।
उलेखनीय है कि संयुक्त बिहार में पलामू जिला के कधवन गांव में इस जलाशय का शिलान्यास 1989 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा द्वारा किया गया था ।वर्तमान बिहार के नौहट्टा प्रखण्ड के मटीआव एवम झारखण्ड राज्य के गढवा जिला के केतार प्रखंड के खैरवा गांव के समीप सोन नदी में बनना प्रस्तावित है।करीब दस हजार करोड़ की लागत से उक्त स्थल पर डैम का निर्माण होना है। डैम के निर्माण से 480 मेगावाट बिजली उत्पादन बाढ पर नियंत्रण तथा बिहार के आठ जिलों तथा झारखंड के दो जिला को सिचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा।