
नासरीगंज (रोहतास) स्थानीय थाना में पदस्थापित एसआई कामेश्वर सिंह के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को एसडीपीओ शशिभूषण सिंह के अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदधिकारियो ने अंगवस्त्र एवं माला पहनकर सम्मानित किया। इस दौरान एसआई की आँखे नम हो गई। इस अवसर पर एसडीपीओ ने कहा कि सेवानिवृत्त होना सेवा काल की प्रक्रिया है इससे सभी को गुजरना पड़ता है। वहीं इंस्पेक्टर डीएन शर्मा व थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में पूरी निष्ठा से कार्य किया इसके लिये सभी उन्हें याद करेंगें। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे एसआई ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्हें सभी का मान, सम्मान और प्रेम मिला जिसे कभी भुला नहीं जायेगा। मौके पर एसआई अजय कुमार, अनीता दास, राजेश कुमार, एएसआई जितेन्द्र कुमार समेत सभी पुलिसकर्मी उपस्तिथ थे।