
डेहरी ऑन सोन। डेहरी के प्रतिष्ठित शंकर अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक आनंद जिले के विभिन्न हिस्सों से पहुंच रहे गंभीर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। अस्पताल के निदेशक डॉ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रत्येक रविवार को हड्डी रोगियों के लिए निशुल्क कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान डॉक्टर से सुबह 10 बजे से 2 बजे से परामर्श लिया जा सकता है। जबकि शाम को ऑपरेशन का समय निर्धारित है। उन्होंने कहा कि अब यहां के लोगों को गंभीर मामलों के लिए कही बाहर जाने की जरूरत नहीं है। इलाज के लिए सभी बेहतर सुविधाएं हॉस्पिटल में उपलब्ध कराई जा रही है।
जीएम राघवेंद्र सिंह ने बताया कि डॉ अभिषेक आनंद ने दो मरीज के खुटना और हाथ के
हड्डी का ऑपरेशन पहले दिन किया गया। उन्होंने बताया कि हर तरह के ट्रॉमा एवं फ्रैक्चर, घुटना दर्द के लिए पीआरपी थेरेपी, कमर दर्द एवं नस के दबाव (स्लिप डिस्क) का बिना ऑपरेशन के इलाज एसएनआरबी थेरेपी, गठिया का इलाज किया जाएगा।