
संवाददाता, सासाराम. रोहतास जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में एक से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, इस पखवारे का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में नामांकित छात्रों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से संबंधित आदतों को विकसित करना है। इसके अंतर्गत हर दिन एक नए विषयों से छात्रों को जोड़ने की योजना बनाई गई है।
स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन छात्रों को कोरोना संक्रमण के बारे में बताया गया। इसके लक्षण, बचाव, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के साथ अन्य विषयों पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी।
पखवाड़ा के प्रथम सप्ताह में विद्यालय शिक्षा समिति एवं अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें छात्रों को खाना खाने से पहले हाथ धुलने के साथ अपने दैनिक जीवन में साफ सफाई के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा। छात्रों को विद्यालयों के बाद घरों पर भी साफ सफाई से रहने व अपने आसपास की जगह को साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सभी विद्यालयों में साफ-सफाई व शौचालय की सफाई को ले प्रतियोगिता करायी जाएगी। शिक्षक साफ-सफाई को ले छात्रों को जागरूक करेंगे। साथ ही विद्यालयों में बने शौचालयों की स्थिति को बेहतर व रखरखाव की योजना को तैयार कर उसे जल्द लागू करवाएंगे। इसे ले निबंध, क्वीज, पेंटिंग प्रतियोगिता होगी।