डिजिटल टीम, पटना. मुंबई में भव्य प्रीमियर के साथ देश के 25 मल्टीप्लेक्स और 100 अधिक सिनेमाघरों में हुई रिलीज. पिता-पुत्र के मार्मिक रिश्तों पर आधारित एस आर के म्यूजिक फिल्म्स की भोजपुरी फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ के रखना देशभर में रिलीज हो गया है। फिल्म देश के 25 मल्टीप्लेक्स के साथ 100 से अधिक सिनेमाघरों में आज प्रदर्शित की गई है। इससे पहले मुंबई में आज फिल्म का भव्य प्रीमियर भी हुआ, जिसमें फिल्म की अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, निर्देशक रजनीश मिश्रा, निर्माता रौशन सिंह, सह निर्माता शर्मिला आर सिंह और डिस्ट्रिब्यूटर रेणु विजय फिल्म्स के निशांत उज्ज्वल,अक्षरा सिंह,सुवि शर्मा,प्रदीप के शर्मा,सुशील सिंह,देव सिंह,पी आर ओ रंजन सिन्हा समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे। फिल्म ने पहले दिन शानदार ओपनिंग ली है।
इसको लेकर फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर रेणु विजय फिल्म्स के निशांत उज्ज्वल ने बताया कि ‘डोली सजा के रखना’ आज पूरे बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मुंबई, नेपाल, बंगाल के के 25 मल्टीप्लेक्स के साथ 100 से अधिक हॉल में एक साथ रिलीज हुई है। PVR, कार्निवल सिनेमा और सिने पोलिस के चैन में भी फिल्म को रिलीज की गई है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी भोजपुरी फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया गया है। एस आर के म्यूजिक फिल्म्स ने एक बार फिर से दिखा दिया है कि जब भी वे अपना काम करती है, तो बड़े स्केल पर करती है। यही वजह है कि जिस दौर में हिन्दी फिल्मों को भी थियेटर कम मिल रहा है, तब ‘डोली सजा के रखना’ को इतने स्क्रीनस मिले हैं। हर जगह फिल्म को बेहतर ओपनिंग मिली है, जो इस बात को पुख्ता करती है कि अगर फिल्में अच्छी बनेगी तो दर्शक भी सिनेमाघरों में लौटेंगे।
आपको बता दें कि फिल्म के निर्माता रौशन सिंह, सह निर्माता शर्मिला आर सिंह और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं। वही रजनीश मिश्रा, जिसने मेंहदी लगा कर रखना-1 और 3 , दुल्हन वही जो पिया मन बहाए जैसी शानदार फिल्में दी है। फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ में खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़ा, समर्थ चतुर्वेदी, फलक नाज़, बिना पांडेय और दिलकश मुख्य भूमिका में हैं। देव पांडेय का भी फ़िल्म में योगदान रहा है। फिल्म का खूबसूरत संगीत रजनीश मिश्रा, छोटे बाबा और आर्या शर्मा का है। लिरिक्स प्यारेलाल यादव, सुमित सिंह चंद्रवंशी, कृष्णा बेदर्दी, विजय चौहान, प्रफुल्ल तिवारी, छोटू और गोलू यादव का है। पी आर ओ रंजन सिन्हा व अखिलेश सिंह है। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और प्रसुन्न यादव हैं।