
डिजिटल टीम, डेहरी (रोहतास)। शिक्षक दिवस के मौके पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की अंगीभुत ईकाई डेहरी के जवाहर लाल नेहरू कॉलेज में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों, छात्रों और शिक्षककेत्तर कर्मियों ने भारत रत्न सर्वपल्ली राधा कृष्णान को याद किया। मौके पर उनकी तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि की गई और सभी ने मिलकर केक काटा। मैनज्मेंट विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो कन्हैया कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक को मानव जीवन को परिपूर्ण करने में बड़ी भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि गुरू की महिमा भारतीय संस्कृति में अनमोल बताई गई है। छात्रों ने केक काटा और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। आगत अतिथियों का स्वागत किया गया।.
मौक़े पर प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, राधारमण सिंह, जितेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार , तरुण कुमार, रश्मि सिंह, गोपाल शंकर, विकाश कुमार, संजीव कुमार, मनोज मिश्रा अच्युतानंद तिवारी, शमी कुमारी छात्र अमन राज, निशांत राज, अभिषेक कुमार, वीर प्रताप, स्नेहा गुप्ता , सुरुचि कुमारी, रुही कुमारी के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन बीबीए के छात्र अभिषेक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी अधिकारी सच्चितानंद सिंह ने किया।