
संवाददाता, तिलौथू (रोहतास)। रोहतास जिले के छात्र-छात्राओं के लिए व्यवसाईक डिग्री, डिप्लोमा और सार्टिफिकेट लेने का एक अंतिम मौका मिल सकत है। तिलौथू के राधा शांता कॉलेज में नालंदा खुला विश्वविद्यालय अंतर्गत स्टडी सेंटर में 15 सितंबर तक नामांकन लिया जा सकता है। विभिन्न व्यवसायिक सर्टिफिकेट कोर्सेज, इंटर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य तथा स्नातक कला,विज्ञान एवं वाणिज्य तथा स्नातकोत्तर कला,विज्ञान व वाणिज्य सहित अन्य महत्वपूर्ण कोर्सेज में एडमिशन का मौका मिल रहा है। य़हां के कोर्सेज की देश और दुनिया के हर कोने में मान्यता प्राप्त है। कोर्स पूरी करने के बाद छात्र आगे की पढ़ाई किसी भी विश्वविद्यालय से जारी रख सकते हैं।


को- ऑर्डिनेटर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न कोर्सों में सत्र 2022 – 23 में नामांकन प्रारंभ है । उन्होंने कहा कि बिहार के प्रतिष्ठित इस विश्वविद्यालय में अध्ययन कर छात्र अपने करियर को संवार सकते हैं। उन्होंने कहा कि तिलौथू, रोहतास और नौहट्टा के अलावा जिले के अन्य भागों के छात्र ओपेन सेंटर के माध्यम से एडमिशन कराने में विशेष रुचि दिखा रहे हैं। नामांकन के अंतिम तिथि 15 सितंबर कर दिया गया है। इच्छुक छात्र स्टडी सेंटर पर अथवा मोबाइल नंबर 7004815091 या 9431843111 पर संपर्क कर सकते हैं।