
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास).
औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप विभा पेट्रोल पंप के कर्मियों से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पेट्रोल पंप के मैनेजर पवन यादव ने बारुण थाने में लिखित शिकायत की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि खैरा के मुन्ना यादव और विवेक कुमार, मालपुर के राजू यादव और अन्य अज्ञात लोग आए और उनके साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान सेल्समैन से पैसे छीन कर भाग गए. इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि इस मामले एफआईआर दर्ज की गई है. घटना में सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि घटना में संलिप्त आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.