
करगहर (रोहतास) करगहर थाना क्षेत्र के तेनुआ निवासी मालती देवी जो सिरसिया मोड़ के पास डेरा लेकर अपने तीन बच्चे के साथ रहती थी। दिनांक 1/9/2022 दिन गुरुवार को फतेह सिंह के खेत में सोहनी करने गई थी फिर जब सोहनी करके वापस मोड़ के पास सिरसिया डेरा में आई तो 3 बच्चे में से एक बच्चा गायब मिला जो भाई बहन में सबसे बड़ा था बच्चे का नाम संदीप कुमार है जिसकी उम्र लगभग 12 वर्ष है। बच्चा का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था। इस मामले की जानकारी सिरसिया निवासी फतेह सिंह ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त महिला का नाम मालती देवी ग्राम तेंनुआ, पोस्ट बभनी थाना करगहर के निवासी बताई जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चा गायब होने की सूचना करगहर थाना अध्यक्ष को दे दी गई है। गुप्त रूप से मामले की छानबीन की जा रही है। इधर बच्चे की मां और परिवार के लोग पास पड़ोस अगल-बगल रिश्तेदारों के पास खोजबीन में लगी हुई है। उसका रो-रोकर बुरा हाल है पर कहीं बच्चे का अता पता नहीं चला।