
सासाराम (रोहतास) जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के रुप में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, रोहतास श्रीमती किरण श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड सुनील कुमार, एलडीएम पीएनबी रोहतास विभाकर झा ने एमबीए, बीएमएस, बीबीए ग्रामीण विकास एवं बीएससी कृषि के लगभग तीन सौ विद्यार्थियों को इस आयाम से जुड़े अनेक पहलुओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम के सिंह, प्रतिकुलपति प्रोफेसर जगदीश सिंह, सचिव गोविंद नारायण सिंह तथा प्रबंध शिक्षा संकाय प्रमुख प्रो आलोक कुमार तथा तीनों अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
कुलाधिपति ने स्वरोजगार, परंपरागत उद्योग, कला एवं कुटीर उद्योग पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया एवं कामना व्यक्त किया कि देश की परंपरा को भूले बिना उद्यमिता की ओर आगे बढ़ें। डी आई सी जी एम श्रीमती किरण ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमईजीपी, पीएमएफएमई के बारे में जानकारी दी जबकि नाबार्ड एजीएम सुनील कुमार ने नाबार्ड के विस्तृत कार्यप्रणाली से अवगत कराया। पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी बैंक प्रबंधक विभाकर झा ने ऋण की प्रक्रिया एवं सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं और प्रोत्साहन राशि का अवसर प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन संकाय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ भवानी शंकर गुप्ता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डीन एवं निदेशक प्रोफेसर आलोक कुमार ने किया। एकेडमिक निदेशक सुदीप कुमार सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉक्टर राधेश्याम जायसवाल, उप कुलसचिव मिथिलेश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर कुमार आलोक प्रताप सिंह, कुलाधिपति के निजी सचिव योगेश उपाध्याय तथा मैनेजमेंट एवं कृषि विभागों के अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।