
करगहर (रोहतास) करगहर थाना से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर पूर्व प्रखंड प्रमुख सह, पैक्स अध्यक्ष की रविवार के दिन सुबह 8:15 पर हत्या की खबर सुनकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राजद विधायक सासाराम सदर राजेश कुमार गुप्ता शनिवार के दिन अपने समर्थकों को लेकर राजद विधायक उनके आवास पर पहुंचे तथा उनकी धर्मपत्नी डॉ इंदु देवी पूर्व जिला पार्षद को इस दुख की घड़ी में हिम्मत और साहस दी। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी लोग आपके साथ हैं। आंसुओं का सैलाब निकल गया था बात सुनते सुनते हत्या कांड की बात उनके छोटे भाई सत्येंद्र नारायण ने आप बीती सुनाई तो सुनकर वे दंग रह गए। जितने भी लोग उसमें बैठे थे घटना की बातचीत के दौरान सबकी आंखें नम हो गई। परिवार से मिलकर उन्होंने इस दुख की घड़ी में हिम्मत बांधने की नसीहत दी। उन्होंने यह भी कहा कि वह अच्छे इंसान थे। उनके अंदर मानवीय गुण भी भरा हुआ था। मैं जब भी इधर आता था अपने लोगों से मिलने के लिए तो उनसे एक मुलाकात जरूर होती थी। उनके चले जाने से हम लोग को अपु पूर्णिय क्षति हुई है और दुख की इस घड़ी में हम सभी लोग आपके साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रमुख साहब बहुत अच्छा थे हंसमुख विचारधारा के थे हमारे घर से शादी विवाह में आना- जाना नेवता वगैरह सब कुछ चलता था बहुत अच्छे एवं हंसमुख इंसान थे तथा मानवीय गुणों से भरे पूरे थे। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है अपराधी बचेगा नहीं थोड़ा देर होगा लेकिन हम लोग भी प्रयास कर रहे हैं जो मेन अपराधी है कांड में शरीक है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और पुलिस प्रशासन भी काफी जोर-शोर से लगी हुई है।
घटना का उद्भेदन बहुत जल्द ही पुलिस प्रशासन के द्वारा किया जाएगा। फिर वही करगहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक संतोष कुमार मिश्रा एवं बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम पहुंचे खबर आग की तरह पूरे बिहार में फैल गई उनके चाहने वाले मुखिया, बीडीसी, वार्ड कमिश्नर, जिला अध्यक्ष, विधायक, एमएलसी यहां तक कि जाप अध्यक्ष पप्पू यादव डॉक्टर कांति सिंह जैसे चाहने वालों का तांता लग गया।
दिन प्रतिदिन आने-जाने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है काफी लोकप्रिय जन जन के नेता दबे कुचले गरीबों की आवाज पूर्व प्रखंड प्रमुख सह पैक्स अध्यक्ष के निधन पर उनके आवास पर पहुंचे बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, संतोष कुमार मिश्रा करगहर विधानसभा क्षेत्र ने खुले शब्दों में कहा कि आज भले हम लोग विधायक मंत्री बन जाए लेकिन प्रमुख सह पैक्स ध्यक्ष विजेंद्र सिंह यादव मे जो गुण था व्यवहार था। जमीनी नेता होने के चलते इनको पंचायत ही नहीं जिले में भी नामों का परचम लहरा रहा था। उन्होंने यह भी कहा आप लोग इस दुख की घड़ी में हिम्मत से काम लीजिए दुख मुसीबत इंसान पर ही आता है शायद भगवान को यही मंजूर था हम सभी लोग आपके साथ हैं।
जो भी सरकारी सुविधा होगी जितना भी बनेगा हम लोग आपको मदद करने के लिए तैयार हैं हम सभी इस दुख की घड़ी में यही प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे मौके पर मौजूद रामबाबू , के सत्येंद्र नारायण, मोहन पहलवान, युवा राजद महासचिव इश्तियाक अहमद, जलालुद्दीन अंसारी सुबह से मौजूद थे। फिर वही राजद प्रखंड अध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया शकील अहमद के आवास पर शोकसभा की आयोजित की गई जिसमें, बहुत सारे प्रत्याशी कार्यकर्ता एवं जनता जनार्दन मौजूद थे।
दिनारा के विधायक विजय कुमार मंडल ने भी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को हिम्मत बांधी इधर संध्या 7:00 बजे के लगभग बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने भी पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और जितना सुविधा हो सके सुरक्षा हेतु आश्वासन भी दिया तथा अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सजा देने के लिए सरकार से मांग करने की भी गुजारिश की।