
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती कड़ी मेहनत लगन एवं माता पिता के द्वारा दी गई मार्गदर्शन से बड़ी से बड़ी सफलता को हासिल की जा सकती है। बताते चलें कि रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन प्रखंड के डालमियानगर के रहने वाले अणव कुमार सिन्हा ने आईटीआई एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में 858 वा स्थान प्राप्त कर शहर ही नहीं पूरे जिले का नाम रोशन किया है। पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार सिन्हा के पुत्र अणव कुमार ने आईटीआई में सफलता का परचम लहराते हुए जिले का नाम रोशन किया है। परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद अणव के परिजनों समेत शुभचिंतकों में में खुशी की लहर है लोग बधाइयां देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। चाचा प्रोफेसर रणधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि यह बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं ।इन्होंने मॉडल स्कूल डालमियानगर में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की तथा डीएवी स्कूल से मैट्रिक करने के बाद आगे की शिक्षा दिल्ली से 10व 12 सी.जी.पी.ए प्राप्त किया था, जी मेंस परीक्षा में 10 लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थियों में सम्मिलित हुए तथा स्क्रीनिंग के बाद लगभग डेढ़ लाख छात्र जी एडवांस में सम्मिलित हुए थे, जिसमें इन्होंने सफलता प्राप्त करते हुए 858 वा रैंक हासिल किया तथा नगर ही नहीं जिले का नाम रोशन किया है। इनके सफलता में माता नृतन सहाय-पिता राजेश सिन्हा छोटे भाई ,बुआ तथा गुरुजनों का आशीर्वाद एव सहयोग सराहनीय रहा। इनकी प्रेरणा से सफलता को इन्होंने प्राप्त किया। इनकी सफलता पर अभिनव कला संगम व हिमांशु फाउंडेशन के सदस्यों ने भी बधाई दी है तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।