
राजपुर (रोहतास) राजपुर जीवन बाबा मुहल्ला निवासी 18 वर्षीय युवक राजा की मौत तलाब में डूबने से हो गई। जिसके पश्चात मृतक परिजनों से मिलने जनप्रतिनिधियों व समाजसेवीयो की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान जिला पार्षद रेशमा कुमारी , प्रखंड प्रमुख कुन्ती कुंवर, राजपुर मुखिया रंजू देवी व अन्य समाजसेवी मृतक युवक की घर पहुंचे। जहाँ मृतक युवक की परिजनों की प्रस्थितियों मदद करने के लिए आश्वास दी गईं। गौरतलब हो कि जिउत्तिया पर्व के दिन युवक की मृत्यु प्रतापगंज गांव स्थित तालाब में डूबने से हो गई थी। हालांकि इस घटना के बाद पूरी मुहल्ला शोकाकुल हो गया है। मृतक गांव के ही दिनेश साह का पुत्र है। जिला पार्षद रेशमा कुमारी ने बताया कि युवक की मृत्यु के उपरांत पुरी गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है। एक दिन पूर्व सबके मां अपने पुत्र की लंबी आयु के लिए जिउतिया पर्व करती हैं। इस महापर्व के दिन ईश्वर ने इनके घर से खुशी छीन लिया। इस घर पर अचानक दुःख का पहाड़ टूट गया है। साथ में उपस्थित सभी समाजसेवीयो ने कहा कि पीड़ित परिवार की सदैव हर प्रस्थितियों में मदद कके लिए तत्पर रहेंगे।