
संझौली थाना क्षेत्र के चांदी-धनकुटिया के समीप अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना मंगलवार की अपराह्न करीब तीन बजे की बतायी जाती है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाइक सवार अपराधियों ने नटवार जा रहे एक युवक को कट्टा का भय दिखाकर मारपीट कर जख्मी कर दिया और उसके पास से मोबाइल व सोने की लॉकेट लूट कर चपत हो गए। इस मामले में संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है.