
संवाददाता, डेहरी। हिन्द मजदूर सभा की एक बैठक का आयोजन शुक्रवार को रोहतास प्रखंड के बंजारी में हुआ। बैठक में कछुअर और कल्याणपुर सीमेंट फैक्ट्री के पूर्व में कार्यरत मजदूरों भाग लिए। अध्यक्षता कर रहे पवन यादव ने कहा कि पीएफ के बकाए राशि के भुगतान के लिए प्रयास किया जा रहा है। अगर इस संबंध में किसी भी तरह का मजदूर हित में निर्णय नहीं हुआ तो राजधानी पटना में बड़ी संख्या में मजदूर संगठन के बैनर तले प्रदर्शन करेंगे।
बैठक का संचालन कर रहे केंद्रीय मजदूर नेता नागेश्वर जी ने कहा कि हिन्द मजदूर सभा इसके लिए अपने स्तर से लगातार प्रयास कर रही है। कंपनी प्रबंधन की गलती का खामियाजा गरीब मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है। लेकिन उनके हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक में बबन यादव, राजु सिंह, जनक शाह, बिंद्रा सिंह, विजय राम, अजीत, बिनोद राम, अवधेश यादव, बिष्णु शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।