
नासरीगंज (रोहतास) स्थानीय प्रखण्ड में कछवां बाजार में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के ओर से इस वर्ष भव्य आयोजन किया जायेगा। इस सम्बंध में उक्त पूजा समिति के अधयक्ष धनन्जय शर्मा, सचिव प्रेमचंद प्रसाद व कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र साह ने बताया कि उक्त पूजा पंडाल द्वारा इस वर्ष कोरोना काल के अंतराल के बाद भव्य रूप से आयोजन किया जायेगा। समिति के अधिकारियों एवं सदस्यों ने बताया कि सोमवार को दुर्गा पूजा के शुभारंभ के अवसर पर 11 बजे भव्य जल भरी को ले शोभा यात्रा निकाला जायेगा तथा प्रत्येक दिन शाम साढ़े सात बजे से वृंदवान मंडली के कलाकारों द्वारा रासलीला प्रस्तुत किया जायेगा। आगामी 02 अक्टूबर सप्तमी को माँ के पट का अनावरण किया जाएगा,03 को अष्ठमी को महाआरती का आयोजन किया जायेगा, 04 को नवमी पुजा एवं हवन 05 को विजयदशमी, राम परिवार झांकी निकाली जायेगी एवं रावण दहन किया जायेगा तथा 06 को भव्य जुलुस के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा। जिसकी सभी तैयारी समिति के सदस्यों के द्वारा की जा चुकी है। इस बार भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। जिसको ले पूरे गांव के ग्रामीण और पूजा समिति के सदस्यों का सहयोग सराहनीय है। इस वर्ष के पूजन एवं हवन को ले पूजा समिति के सदस्यगण एवं ग्रामीण विशेष उत्साहित हैं।