
* 1975 से लेकर 2023 तक संघ में की सफर
करगहर (रोहतास) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय सदस्य केश्वर सेठ 1975 से लेकर 2022 तक यानी ताउम्र संघ में रहकर अपने कार्यों का निर्वाहन किए लंबी बीमारी के कारण देर शाम को अंतिम सांस ली। जिसकी जानकारी उनके पुत्र स्वर्णकार संघ के महामंत्री धर्मवीर स्वर्णकार ने दी कि मेरे पिता का स्वर्गवास हो गया मौत की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई खबर सुनते ही मातम पूर्सी करने पहुंचे बहुत सारे सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि लोग मौके पर मौजूद स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष कपिल सोनी, फेकू सेठ, रामजी सेठ, पूर्व मुखिया राजू सेठ, संतोष सेठ, मनोज सेठ, अरुण सेठ, प्रदीप सोनी, रौनियार संघ के अध्यक्ष इंद्रजीत गुप्ता, मिथिलेश सेठ, रामबाबू केसरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता, आलमगीर आलम, जगनारायण प्रसाद सहित बहुत सारे ग्रामीण लोग एवं जनता जनार्दन भी मौजूद थे।