
आज दिनांक 7 फरवरी 2023 राशिफल
पंडित सुरेश शास्त्री जी महाराज, फलित ज्योतिषाचार्य
मेष आपकी पत्नी के साथ संबंध खराब हो सकता है आपके लिए स्लेटी रंग शुभ है
वृष यात्रा करने से पहले हानि हो सकता है आज सावधान रहने की आवश्यकता है आपके लिए काला रंग शुभ है
मिथुन निवेश किया हुआ पैसा आज प्राप्त हो सकता है आपने लाल रंग शुभ है
कर्क मित्रों की बात बुरी लग सकती है आपके लिए पीला रंग शुभ है
सिंह घर में थोड़ा तनाव हो सकता है आपके लिए गुलाबी रंग शुभ है
कव
कन्या नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज नौकरी लग सकती है आपके लिए भूरा रंग शुभ है
तुला शनि का प्रभाव रहेगा इसलिए हनुमान जी का पाठ करें आपके लिए गिरे रंग शुभ है
वृश्चिक कोई ठोस निर्णय ले सकते हैं आपके लिए मेहरून रंग शुभ है
धनु थकावट महसूस करेंगे और कुछ भी करने का मन नहीं करेगा आपके लिए आसमानी रंग शुभ है
मकर घर में जो बात होती है उसको बाहर करने से बचें आपके लिए शांति रंग शुभ है
कुंभ स्कूल के पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है आपके लिए हरा रंग शुभ है
मीन किसी बात को लेकर भावुक हो सकते हैं आपके लिए श्वेत रंग शुभ है