
सासाराम (रोहतास) जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का त्योहार होली बुधवार को धार्मिक रीति-रिवाजों और पूरे हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। जिसमें बच्चे, महिलाएं और बुुजुर्ग भी इस त्योहार के मौके पर खुशियां मनाते और एक-दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर बधाई देते हुए नजर आये। तमाम तरह के रंगों से सराबोर बच्चे तो खासतौर पर बड़े उत्साहित रहे और वे हर दिखाई पड़ जाने वाले शख्स पर रंग और अबीर- गुलाल की बरसात करते नजर आये। लोगों ने इस मौके पर अपनो-अपनों को गुझिया और अन्य मिष्ठानों से मुंह मीठा करवाया। होली के अवसर पर गाये जाने वाले गीतों की भी इस मौके पर खूब धूम रही। रंग-बिरंगे लोग नाचते-गाते और गली-मुहल्ले में घूम-घूमकर लोगों को अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे से गले लगकर होली की बधाई देते नजर आये। जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के शहरी व ग्रामीण इलाकों की सभी गलियों और मंदिरों में जमकर अबीर-गुलाल उड़ा। ग्रामीण क्षेत्र के लगभग सभी गांवों के चौक-चौराहों पर लोगों द्वारा सामूहिक भोजपुरी फ़ाग गाया गया, जिसका वहां उपस्थित सभी लोग अपने तालियों से तथा साथ में गाकर लुत्फ उठाया। जिले भर में एक दो छिटफुट घटनाओं को छोड़ कर शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार बीत गया। स्थानीय शहर के धर्मशाला चौक, पोस्टऑफिस चौक, गौरक्षणी, कंपनी सराय, शेरगंज, न्यू एरिया, चौक बाजार, शिवघाट आदि जगहों पर लोगों ने होली का जमकर आनन्द लिया।