
गांव में बढे तनाव,भीम आर्मी हुए सक्रिय , घटना की सुचना पाते ही पुलिस पदाधिकारी पहुंचे महुअरी गांव
बिक्रमगंज(रोहतास)। राजपुर प्रखंड अंतर्गत बघैला थाना क्षेत्र के एक गांव में गत मंगलवार को गांव के ही एक अधेड़ व्यक्ति ने पांच साल की एक दलित बच्ची के साथ मुंह काला कर हेवानियत की सारी हदें पार कर देने का मामला प्रकाश में आया है । पुलिस ने जनता के दबाव में आकर आरोपी शालिक चौधरी को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । लेकिन घटना से गांव में तनाव व्याप्त है । बघैला पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध एससी- एसटी एक्ट 376,एबी पास्को एक्ट 4/6 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है । पीड़ित बच्ची के विकलांग पिता सहित परिवार के सदस्यों में हवस के दरिंदे के प्रति आक्रोश व्याप्त है । विकलांग पिता ने बताया कि आरोपी मेरे घर अक्सर आता जाता था । मंगलवार को मेरे घर आया और मेरी बेटी को कुरकुरे व काबली खिलाने का लालच दे अपने साथ गांव से बाहर एक गेहूं के खेत में ले जाकर मुंह काला किया । थोड़ी देर बाद बच्ची खुन से लथपथ हो जब घर आई तो उसे देख परिवार सदस्यों का होश उड़ गए । मोबाइल में गांव के ही पांच – सात लोगों का फोटो बच्ची को दिखा पहचान कराया गया तो बच्ची ने आरोपी को पहचान कर ली ।उसी दिन बघैला थाना पहुंच आवेदन दिया , लेकिन प्राथमिकी दर्ज करने में पुलिस टाल मटोल करने लगी । जब इस काण्ड को ले भीम आर्मी,माले सहित अन्य लोग थाना पहुंचे तो पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू किया । घटना की सुचना पाते ही सासाराम एसडीपीओ,नोखा इंस्पेक्टर तथा बघैला थानाध्यक्ष राकेश रंजन घटना स्थल पहुंच घटना की जानकारी ली । थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने कहा कि काण्ड दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर अनुसंधान कर रही है ।