
डिजिटल टीम, पटना। बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड के बिरना गांव के रहने वाले डॉ अरविंद ने अरुणाचल प्रदेश के राजीव गांधी विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर योगदान दिया है। सेवानिवृत शिक्षक शिवपूजन सिंह के पुत्र का बचपन और प्रारंभिक शिक्षा डेहरी ऑन सोन के सरकारी स्कूल में हुई। जिसके बाद उच्च शिक्षा वाराणसी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में हुई। उन्होंने अपना शोध वीर कुंवर सिंह पर प्रतिष्ठित जूनियर रिसर्च फैलोशिप के साथ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से पूरा किया। साथ ही कई अन्य शोध कार्य के लिए उन्हें भारत सरकार की फेलोशिप प्राप्त हुई है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में भी वे कार्यरत रहे हैं। रांची विश्वविद्यालय के अंगी भूत मॉडल डिग्री कॉलेज घाघरा गुमला तत्पश्चात ठाकुर रोशन सिंह राजकीय महाविद्यालय शाहजहांपुर में वर्षों तक असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्य किया है। डॉ अरविंद की इस सफलता पर बीजेपी नेता बलराम मिश्र, पत्रकार उपेंद्र मिश्र ने बधाई दी है। उन्होंने वीर कुंवर सिंह पर किताब भी लिखी है। जिसके लिए उन्हें भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली से सहयोग मिला था। इनके दर्जनों शोध आलेख भी राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं।