
डिजिटल टीम, हाजीपुर। होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में दानापुर एवं सिकंदराबाद के मध्य दो ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।
🔸 गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद होली स्पेशल: गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद होली स्पेशल दानापुर से दिनांक 16 मार्च एवं 23 मार्च को 20.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 04.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी ।
🔸 गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर होली स्पेशल: गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से दिनांक 19 मार्च एवं 26 मार्च को 10.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी ।
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छेवकी, जबलपुर, नागपुर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे ।