
शिवसागर (रोहतास) बड्डी ओपी थाना क्षेत्र के ग्राम खटोलिया में एक बहुत ही दर्दनाक घटना घटी। जहा आज मंगलवार को तालाब में स्नान करने गए दो सगे भाई बड़ा भाई राज कुमार और छोटा भाई रवि कुमार गए हुए थे।वही छोटा भाई 5 वर्षीय रवि कुमार की डूबने से मौत हो गई। वहीं तालाब में डूब रहें बच्चे को बचाने गई शिवसागर प्रखंड प्रमुख और उनकी बच्ची पोखरे में कूद गई। जहाँ बचाने के दौरान शिवसागर प्रमुख प्रेमलता की बेटी भी घायल हो कर बेहोश गिर गई ।जिसके बाद ग्रामीणों को समय रहते बच्ची को निकालबेहोशी के हालत घायल बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के बाद बच्ची होश में आ गई। बताया जाता हैं कि दो सगे भाई 7 वर्षीय राज कुमार और छोटा भाई रवि कुमार गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित तालाब में स्नान कर रहे थे। तभी स्नानकरने के दौरान पोखरे की गहराई अधिक होने से दोनों सगे भाई तालाब में डूबने लगे। तभी तालाब के किनारे कपड़ा ढुलाई कर रही शिवसागर प्रखंड प्रमुख की बच्ची का नजर डूबते बच्चों पर पड़ी तो उक्त बच्ची तालाब में कूद कर बच्चों को बचाने लगी। वही बच्ची पर नज़र पड़ते ही बच्ची की माँ शिवसागर प्रखंड प्रमुख प्रेमलता देवी भी पोखरे में उतर जिसके बाद। वही पोखरे में बचाने उत्तरी मा और बेटी भी डूबने लगी। अभी उसी रास्ते से बाइक से गुजर रहे राजू चेरो जमहत निवासी एक फरिस्ता बन कर आए और वह राजू चेरो बिन देर किए चारो को बचाने के लिए पोखरे में कूद गया।जिसमें शिवसागर प्रखंड प्रमुख प्रेमलता सहित 2 को सकुशल बाहर निकाला वही छोटा भाई को समय निकालने में देर हो गई और 5 वर्षिय छोटा भाई रवि कुमार की मौत हो गई और प्रमुख की बेटी बेहोश हो गई।जिसको ईलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम ले जया गया है।ईलाज के बाद बच्ची ठीक हो गई।वही घटना की सूचना मिलते ही बड्डी थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार ने घटनास्थल पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। वही बड्डी थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार में बताया कि इस घटना में एक 5 वर्षीय रवि कुमार पिता-जितेंद्र बिंद की मौत हो गई है। मृतक 5 वर्षीय बच्चारवि कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है। वहीं घायल बच्ची शिवसागर प्रखंड प्रमुख प्रेमलता देवी पति राजू बैठा के 13 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी बताया जा रहा है।