
डिजिटल टीम, डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। अवैध बालू की ढुलाई के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई देर रात से पूरे दिन हुई। एसडीएम चंद्रिमा अत्री के नेतृत्व में कार्रवाई हुई। एसडीएम ने बताया कि देर रात 2 बजे से डालमियानगर थाना क्षेत्र और डेहरी के पाली पुल के पास से निरीक्षण के दौरान 20 ट्रक बिना चालान एवं ओवरलोड लदे बालू पकड़े गए। इस कार्रवाई में अंचलाधिकारी डिहरी, थानाध्यक्ष, डिहरी नगर, डालमियानगर तथा दरिहट एवं उनकी टीम शामिल थी। उन्होंने कहा कि सभी पकड़े गए वाहनों पर अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई का निदेश अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई निरंतर आगे भी की जाएगी।