
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास जिले में 8 दिनों से इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद है. इस कारण व्वसाईयों, आम लोगों और छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ताजा अपडेट के अनुसार, कल यानी 8 अप्रैल से पूरे जिले में इंटरनेट सेवा शुरू हो सकती है. प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि अभी के हालात को देखकर इस तरह का निर्णय लिया गया है. उनका कहना है कि इंटरनेट सेवा शुरू होने के बाद सोशल मीडिया और व्हाट्सअप ग्रुप पर पुलिस और जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. किसी भी तरह का आपत्तिनजनक पोस्ट या वीडियो शेयर करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.