
डिजिटल टीम, डेहरी। कन्या भ्रुण हत्या के बढ़ते मामले को देखते हुए डीएम के निर्देश पर पूरे जिले में फर्जी क्लीनिक और डायगनोस्टिक सेंटर और अल्ट्रासाउंट सेंटर पर लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में डेहरी एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने पूरे दिन हॉस्पिटल और जांच केंद्रों में घूम कर जांच की। इस दौरान फर्जी तरीके से निजी क्लीनिक का संचालन करने वाले, डाय्नोस्टिक और अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालकों के बीच हड़कंप मचा रहा। एसडीएम अन्य अधिकारियों के साथ कई केंद्रों की जांच की। वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की। एसडीएम के अनुसार, डेहरी शहर के राज इमेजिंग सेंटर, रक्षक अल्ट्रासाउंड, माँ डायग्नोस्टिक सेंटर और सत्यनारायण मेमोरियल हॉस्पिटल, डिहरी सहित अन्य में जांच की गई है। एसडीएम ने बताया कि इसकी जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है। इस जांच टीम में चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल मैनेजर, अनुमंडल कर्मी रितेश कुमार भी शामिल थे।