
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डेहरी नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज में एक 28 वर्षीय युवक ने मंगलवार को जहर खाकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि मृतक मुकेश कुमार डिप्रेशन में चल रहा था तथा आज वह जहर खा लिया। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे डिहरी के एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान मुकेश की मौत हो गई। वह शिवगंज के रहने वाला रामअवतार चौधरी का पुत्र था। बताया जाता है कि कहीं ना कहीं पारिवारिक तनाव के कारण घटना हुई हैं। इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया।