
कछवां थाना बना आकर्षण का केंद्र
* थाना क्षेत्र के युवा यहां आते हैं सेल्फी लेने के लिए
सासाराम (रोहतास) आज की पीढ़ी का सेल्फी से गहरा नाता है। आज के युवा कहीं भी जाएं तो अपनी उपस्थिति को अपने फोन में कैद जरूर कर लेते हैं। युवाओं में सेल्फी का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसके लिए युवा नए- नए स्थानों पर घूमते हैं और बाकी लोगों को भी घर से बाहर घूमने के लिए प्रेरित करते हैं। कच्छवाँ में भी एक नया सेल्फी प्वाइंट बना है। जहां रात दिन युवा भारी संख्या में जुट रहे हैं। कच्छवाँ का दिल कहे जाने वाले थाने में हाल ही में बेहद खूबसूरत नया सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। जो युवाओं को खासकर आकर्षित कर रहा है, साथ ही बच्चों और महिलाओं को भी अपनी तरफ खींच रहा है। हाथ में उठा हुआ फोन, मुस्कुराते चेहरे और रंग-बिरंगी रोशनी वाला नजारा यहां शाम को ज्यादातर देखने को मिलता है। इन दिनों यह सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र बन गया है। कच्छवाँ थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि कच्छवाँ से जुड़ाव के लिए यह पहल की गई है। जल्द ही एक और सेल्फी प्वाइंट तैयार हो जाएगा। इस दौरान सेल्फी लेने वाले में एसआई अनिल कुमार, समाजसेवी सह पत्रकार विश्वास चौरसिया, राहुल कुमार, थाना बल सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि इस बार जब वे लोग यहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि थाना के बाहरी परिसर में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। जो बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। पहले तो लोग थाना परिसर में जाने से भी डरते थे। लेकिन अब पुलिस द्वारा मैत्री व्यवहार करने से अब लोग थाना में खुशी पूर्वक जाते हैं। कछवां थाना द्वारा बनाया गया यह सेल्फी प्वाइंट हम सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र है।